मुंगेली/पथरिया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के पावन अवसर पर जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम अमलडीहा में युवा संगठन द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” महा वृक्षारोपण अभियान के तहत यह आयोजन किया गया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय परिसर में नारियल और गांव के तालाब किनारे पीपल का पौधा लगाया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए, ताकि ये पौधे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें।
इस अवसर पर पत्रकार रंजीत तेंदुलकर ने कहा कि “पौधरोपण सिर्फ पर्यावरण ही नहीं, बल्कि जीव-जंतुओं और मानव जीवन के लिए भी अनिवार्य है। पेड़ हवा को शुद्ध करते हैं, मिट्टी का कटाव रोकते हैं और धरती में नमी बनाए रखते हैं। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच राजू यादव, पूर्व उपसरपंच कामेश बघेल, पत्रकार रंजीत तेंदुलकर, हुमन बघेल, रोहित डहरिया, मोतीलाल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, रामनरेश वर्मा, नीलचरण यादव, चंद्र प्रकाश ध्रुव, उमेश टंडन और विजय वर्मा सहित अनेक ग्रामीण जन शामिल हुए।
हरेली पर्व पर आयोजित यह वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।