बेमेतरा/मारो।
पीएम सेजेस, मारो में दिनांक 23 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालक-शिक्षक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की परंपरा, संस्कृति, परिधान, व्यंजन, पोस्टर व गेड़ी के माध्यम से हरेली पर्व के विविध रंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी व पारंपरिक कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। हरेली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धनलाल देशलहरे, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री नरेंद्र साहू, श्रीमती नंदिनी जांगड़े, संस्था की प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता, व्याख्याता श्री छेदु सिंह ठाकुर सहित समस्त शिक्षकगण एवं पालकगण उपस्थित रहे।
प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता ने समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावकों व विद्यार्थियों को हरेली तिहार की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम ने ग्रामीण परंपराओं की गरिमा को पुनः जीवंत कर सभी को गर्व का अनुभव कराया।