
बारिश में भीगे किसान, खाद के लिए हाहाकार – कालाबाजारी और शासन की लापरवाही ने बढ़ाई परेशानी, कांग्रेस का सरकार पर हमला
सरगांव। धान की बुआई के इस अहम मौसम में किसानों को यूरिया खाद की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। हालात इतने बदतर हैं कि मंगलवार को बिल्हा सहकारी विपणन संस्था मर्यादित, सरगांव में सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं। पुरुष हो या महिला, सभी किसान तड़के अंधेरा रहते ही समिति पहुंच…