सरगांव–शासकीय प्राथमिक शाला गोइंद्रा,संकुल केंद्र गोइंद्रा विकास खंड पथरिया जिला मुंगेली से तीन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलताअर्जित की है। इन होनहार छात्रों का चयन प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो जिला मुंगेली में हुआ है,जो कि विद्यालय,शिक्षकों और अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है,चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैंआशिष गेंदले, स्वाति गाहिरे एवं लोकेश टंडन।इन विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को जाता है, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र गेंदले ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी इसी तरह मेहनत कर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनीता गेंदले,सुखराम मरकाम,माया गेंदले और ग्रामीणों ने भी चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राथमिक शाला गोइंद्रा से तीन विद्यार्थियों का नवोदय में चयन
