Headlines

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में बिल्हा के होनहार छात्रों ने हासिल की सफलता

बिल्हा। नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा 2025 में बिल्हा के मेधावी छात्रों ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। “शिक्षा एक सेवा” टीम द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में चयनित होकर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया है।

चयनित छात्रों में समीक्षा ध्रुव, शेखर राज, अवनीश श्रीवास्तव, अविनाश वर्मा और दिशा साहू का नाम शामिल है। इन छात्रों ने कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता अर्जित की है।

कोचिंग संस्थान जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में संचालित किया जाता है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभाशाली बच्चों को नवोदय परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इस सफलता पर कोचिंग से जुड़े शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है।

संस्थान से जुड़े शिक्षकों, विशेषकर कलेश्वर साहू, राजेश यादव और केशव वर्मा (CAC Bilha) ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि यह सफलता पूरे बिल्हा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और आने वाले समय में और भी छात्रों को इस परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर छात्रों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और कठिन परिश्रम को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *