पथरिया। नगर पंचायत पथरिया में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए ‘पवित्र कोचिंग क्लासेस’ का शुभारंभ किया गया। पंचम सुपर बाजार के पीछे, सर्किट हाउस के पास स्थित इस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर जनपद पंचायत पथरिया की अध्यक्ष श्रीमती चित्तरेखा मनीष जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष पथरिया श्रीमती हुलसी रघु वैष्णव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत पथरिया के उपाध्यक्ष श्री मनोज पांडेय, दीपक साहू पथरिया पार्षद, संयुक्त शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष मोहन लहरी, जनपद सदस्य सत्य प्रकाश लहरें, भाजयुमो युवा नेता रविंद्र बघेल, पीएम श्री आत्मानंद स्कूल पथरिया के प्राचार्य सुरजीत टंडन, लेक्चरर के. पी. सिंगरौल, राज्यपाल सम्मान प्राप्त शिक्षक जितेंद्र गेंदले, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुंगेली जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, पंचम टंडन, संकुल समन्वयक सुरेंद्र लहरें, सुरज जायसवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इन परीक्षाओं की होगी तैयारी
‘पवित्र कोचिंग क्लासेस’ में बीएससी नर्सिंग, व्यापम, पुलिस भर्ती, पीपीएचटी, पीएटी, पीईटी, पीएमटी, प्री डीएलएड, प्री बीएड, शिक्षक भर्ती, तथा गणित, विज्ञान, रसायन, भौतिक विषयों की विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके अलावा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा 6वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
विशेष सुविधाएं
- हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई होगी।
- हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
- साप्ताहिक मूल्यांकन एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा नियमित क्लासेस।
- तीन दिवस की निःशुल्क डेमो क्लास की सुविधा।
इस कोचिंग संस्थान के संचालक पवित्र कुमार होंगे, जिनका संपर्क नंबर 78059 78775 है। कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेश कुमार द्वारा किया गया।
इस शुभारंभ समारोह में उपस्थित गणमान्यजनों ने ‘पवित्र कोचिंग क्लासेस’ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया।