बिल्हा विधानसभा के ग्रामीण मार्ग बदहाली के शिकार, बरसात में ग्रामीणों की जान सांसत में — आंदोलन की चेतावनी, सुशासन तिहार में शिकायत कोई सुनवाई नहीं..
सरगांव/बिल्हा विधानसभा। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों के संपर्क मार्ग इन दिनों बदहाली की पराकाष्ठा को छू रहे हैं। करही, धमनी, रामबोड़, हिंछापुरी, कचरबोड़ और हथकेरा जैसे गांवों की मुख्य सड़कें बरसात के मौसम में दलदल और जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। यह हालात शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों के…