कुछ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर उडगन ग्राम पंचायत में हुआ था हत्या – फिर एक बार जमीन विवाद का मामला आया सामने
बिल्हा | बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उडगन में ग्राम पंचायत उपसरपंच पति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घासीराम केवट और उसके परिवार वालों ने मिलकर जबरदस्ती कई वर्षों से निस्तारी कर रहे दूसरे के घूरवा को कब्जा करने के नाम पर पूरे गांव का माहौल बिगाड़ रहा है और…