संकुल केंद्र अमोरा के शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों में भरा नया उत्साह..
– विकासखंड अधिकारी डॉ. मंडलोई के दौरे से मिली शिक्षकों को दिशा और बच्चों को आत्मीयता.. मुंगेली/ पथरिया :विकासखंड अधिकारी डॉ. मंडलोई मेडम द्वारा आज संकुल केंद्र अमोरा अंतर्गत सभी शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला भिलाई, नवागांव, लाटा, कोडपुरी, रौनाकापा तथा हायर सेकेंडरी स्कूल अमोरा में जाकर शैक्षणिक व प्रशासनिक…