अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 150 कट्टी धान सहित वाहन जब्त
मुंगेली। कलेक्टर मुंगेली कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम चन्द्रखुरी, नारायणपुर चौक पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने वाहन क्रमांक CG 07 CA 4923 को रोककर जांच की, जिसमें 150 कट्टी धान का अवैध परिवहन करते हुए वाहन…