गौठान में निस्वार्थ सेवा की मिसाल: 200 से अधिक गौवंश की हो रही समर्पित देख भाल.. जय हनुमान गौ माता सेवा समिति कर रही अनूठा कार्य, नगर पंचायत व प्रशासन का मिल रहा सहयोग
सरगांव। बेसहारा सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के लिए सरगांव का गौठान एक नई उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 2 मौहारपारा में स्थित इस गौठान में जय हनुमान गौ माता स्व सहायता सेवा समिति के द्वारा प्रतिदिन 200 से अधिक गौवंश की सेवा की जा रही है।…