ग्रामीणों की एकजुटता से उठी ग्राम विकास की मांग, फैक्ट्री प्रबंधन के सामने रखा 2% CSR खर्च का प्रस्ताव.. क्या है CSR जानिए..
सरगांव – ग्राम पंचायत धमनी में ग्राम विकास को लेकर एक नई जागरूकता की लहर देखने को मिल रही है। ग्राम की सरपंच श्रीमती रिंकी राज कौशिक व उपसरपंच श्री एजाज खान के नेतृत्व में धमनी के पंचगणों और ग्रामीणों ने कुसुम स्लैमटर्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के प्रबंधन से सीधे संवाद स्थापित करते हुए मांग…